मंझौल के सपूत, यूपी के अपर मुख्य सचिव IAS आलोक कुमार का भावुक संबोधन
बेगूसराय मंझौल उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं मंझौल के सपूत IAS आलोक कुमार मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र पहुँचे। राजकीयकृत दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, मंझौल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अपने ही गाँव के स्कूल में आकर उन्हें बचपन की यादें ताज़ा हो गईं और इस धरती ने उन्हें जो सम्मान, शिक्षा और संस्कार दिए हैं, वह उनके जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है।
छात्राओं के अनुशासन और शिक्षा-व्यवस्था पर IAS ने जताई प्रसन्नता
कार्यक्रम के दौरान आलोक कुमार ने विद्यालय की शिक्षा-व्यवस्था, छात्राओं के अनुशासन और विभिन्न गतिविधियों में उनकी भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा—
“मुझे यहाँ की छात्राओं की शिक्षा-दीक्षा, अनुशासन और विद्यालय के कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता देखकर बहुत खुशी हुई। यह देखकर संतोष होता है कि मेरी जन्मभूमि की नई पीढ़ी आगे बढ़ने को तैयार है।”
उन्होंने छात्राओं और युवाओं को मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही कहा कि वे जहाँ भी रहें, लेकिन गाँव, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का लक्ष्य हमेशा बनाए रखें।
स्टेडियम और खेल की यादें भी साझा कीं IAS आलोक कुमार ने मंझौल स्थित शताब्दी मैदान में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि वे बचपन से ही खेलकूद से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा—
“मैं इस मैदान से लेकर स्कूल तक खेल से हमेशा जुड़ा रहा हूँ। जब भी गाँव आता था, खेल के मैदान की ऊर्जा मुझे नई प्रेरणा देती थी।”उन्होंने युवाओं से खेल और शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने की अपील की।
गाँव आने पर सहयोग का आश्वासन
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जब भी वे गाँव आएंगे, वे विद्यालय, शिक्षकों और खेल में रुचि रखने वाले युवाओं से मुलाकात करेंगे और हर संभव सहयोग देंगे। उन्होंने शिक्षा और खेल को युवा विकास की सबसे मजबूत नींव बताया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ झुन्ना बाबू ने कहा कि आलोक कुमार का विद्यालय आगमन बच्चों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा—
“हमारे मिट्टी के लाल आलोक कुमार का यहाँ आना बच्चों के जीवन में नई सोच और नई ऊर्जा भरता है। उनके विचारों से छात्राएँ प्रेरणा लेंगी।”
उन्होंने विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों की ओर से उनका हार्दिक स्वागत किया।
अभाविप नेताओं ने बताया प्रेरक अवसर
अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि मंझौल जैसे ऐतिहासिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश के उच्च पदस्थ अधिकारी का आना गाँव के लिए गौरव की बात है।उन्होंने कहा कि आलोक कुमार द्वारा शिक्षा, एकता और युवा मार्गदर्शन से संबंधित बातें आने वाली पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण सीख हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ रहीं उपस्थित
कार्यक्रम में अजय कुमार चुलबुल,अभय कुमार, प्रिंसिपल चंदन कुमार,डॉ. शैलेश कुमार,शिक्षक जटाशंकर झा,सुधीर कुमार,संजीव कुमार,अरुण कुमार,प्रियांशु कुमार,विभाग छात्रा प्रमुख आँचल कुमारी,डेजी कुमारी,शिवानी कुमारी,शगुन भारती,शालिनी राजतथा सैकड़ों छात्राएँ मौजूद रहीं।