दिल्ली दूरदर्शन न्यूज़ के सीनियर पॉलिटिकल जर्नलिस्ट एवं जयमंगला काबर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज के पैतृक आवास मंझौल पहुंचे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके दादाजी, समाजवादी नेता दिवंगत डॉ. मेघन गोप को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तेजस्वी यादव ने दिवंगत नेता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और राजेश राज की माताजी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इससे पूर्व उन्होंने शहीद नित्यानंद साहू की प्रतिमा का अनावरण किया।
गौरतलब है कि बीते अप्रैल महीने में राजेश राज के पिताजी विजय कुमार के निधन के बाद तेजस्वी यादव ने फोन पर संवेदना व्यक्त की थी, लेकिन वे उस समय मंझौल नहीं आ सके थे। इस बार उन्होंने पिताजी और दादाजी दोनों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ज्ञात हो कि दिवंगत मेघन बाबू इलाके के प्रतिष्ठित समाजवादी नेता थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनके पारिवारिक संबंध रहे। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव ने उनके सामाजिक योगदान की चर्चा की।
इस मौके पर राजेश राज ने तेजस्वी यादव का आभार जताते हुए कहा कि “उन्होंने प्रतिमा अनावरण और मेरे दादाजी-पिताजी को सम्मान देकर हमारे परिवार का मान बढ़ाया है।”
शहीद नित्यानंद स्मारक से लेकर मेघन गोप मेमोरियल भवन तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जो तेजस्वी यादव के स्वागत और दर्शन को उत्सुक थी।