बेगूसराय में सीएम नीतीश कुमार का संवाद: हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सोलर प्लांट पर सब्सिडी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद कार्यक्रम किया, जिसका सीधा प्रसारण बेगूसराय के आर्ट गैलरी कंकौल समेत जिले के 82 स्थलों पर किया गया। इस अवसर पर माननीय खेल मंत्री-सह-बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, महापौर पिंकी देवी, उपमहापौर अनिता राय, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त व कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की भागीदारी रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी, जिससे लाखों परिवारों को राहत मिलेगी। वहीं, छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना से लोगों को बिजली खर्च में कमी और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।